विराट कोहली समेत इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को SA20 लीग में खेलते देखना चाहते हैं एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा का नहीं लिया नाम

India v Pakistan - ICC Men
विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान

AB De Villiers Wants These 5 Indian Players In SA20 : दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग को लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एबी डीविलियर्स ने इस लीग में भारतीय टीम के वर्तमान पांच क्रिकेटरों के खेलने की इच्छा जाहिर की है। एबी डीविलियर्स का मानना है कि अगर ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेलते हैं तो फिर इस लीग को और लोकप्रियता मिलेगी।

Ad

दरअसल SA20 के नए सीजन का आगाज 9 जनवरी से हो रहा है। एबी डीविलियर्स इस लीग के ब्रैंड एम्बैसेडर हैं। उनके ऊपर जिम्मेदारी है कि वो इस लीग को ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाएं। इसी वजह से डीविलियर्स चाहते हैं कि जो भारतीय खिलाड़ी हैं वो इस लीग में खेलें। क्योंकि इंडियन प्लेयर जहां भी खेलते हैं, वहां पर उनको काफी सपोर्ट मिलता है। ऐसे में एबी डीविलियर्स भी चाहते हैं कि वर्तमान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी उनके देश की लीग में खेलें।

एबी डीविलियर्स ने इन 5 भारतीय प्लेयर्स के SA20 में खेलने की जताई इच्छा

जब एबी डीविलियर्स से यह सवाल किया गया कि वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग में किन भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उन्होंने प्रमुख तौर पर पांच खिलाड़ियों का नाम लिया, जिसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एबी डीविलियर्स ने कहा,

अगर मुझे भारतीय प्लेयर्स का चयन करना हो तो मैं सभी वर्तमान खिलाड़ियों को चुनुंगा जिसमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी हैं। सोचिए अगर सूर्यकुमार यादव यहां खेलते हैं तो कैसा माहौल होगा। अगर पुराने खिलाड़ियों की बात करें तो रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक और इरफान पठान का नाम दिमाग में आता है। इनमें से कुछ खिलाड़ी मास्टर्स लीग में खेल में रहे हैं। क्या पता आने वाले समय में मैं भी इन्हें ज्वॉइन करूं।"

आपको बता दें कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। वो पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। वो इस लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। चुंकि कार्तिक भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वो यहां पर खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications