AB de Villiers picks his top five ODI batters : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलयर्स ने वनडे के ऑल टाइम टॉप-5 बल्लेबाजों का चयन किया है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा एक बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका का और एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया का है। उन्होंने जिन टॉप-5 बल्लेबाजों को शामिल किया है उनमें से केवल एक ही बल्लेबाज है जो इस वक्त खेल रहा है, बाकी सब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
एबी डीविलियर्स ने इन टॉप - 5 बल्लेबाजों का किया चयन
एबी डीविलियर्स ने अपनी इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का चयन किया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंड खिलाड़ी जैक कैलिस को भी चुना है। वहीं अगर भारतीय प्लेयर्स की बात करें तो उन्होंने पूर्व कप्तान एम एस धोनी, पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सेलेक्ट किया है। इन सभी खिलाड़ियों में केवल विराट कोहली ही हैं जो इस वक्त वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, बाकी सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।
विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड रहा है काफी जबरदस्त
विराट कोहली की अगर बात करें तो वनडे में उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 301 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 289 पारियों में 14180 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 51 शतक हैं। जबकि 74 अर्धशतक भी वो अपने वनडे करियर में लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि विराट कोहली ने वनडे में कितना जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अपने वनडे करियर में काफी सफलता हासिल की थी। उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। जबकि पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। उन्हें वनडे के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक माना जाता है।