सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की जबरदस्त विस्फोट पारी को लेकर एबी डीविलियर्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केकेआर के खिलाफ मैच में क्लासेन ने जिस तरह से हिटिंग की उससे एबी डीविलियर्स काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि क्लासेन जिस तरह से आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने लगते हैं, वो चीज उन्हें खास बनाती है और वो इसी वजह से वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।
सनराइजर्स को केकेआर के खिलाफ सिर्फ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम को और भी बड़ी हार मिलती अगर हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक पारी ना खेली होती। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस टार्गेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। टीम को आखिरी 4 ओवरों में 70 से ज्यादा रन चाहिए थे और क्लासेन ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को टार्गेट के काफी करीब पहुंचा दिया था। । उन्होंने 29 गेंद पर 8 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में आउट होने की वजह से टीम को जीत नहीं दिला सके।
हेनरिक क्लासेन ने दिखाया कि वो क्यों दुनिया में बेस्ट हैं - एबी डीविलियर्स
हेनरिक क्लासेन की जबरदस्त हिटिंग से एबी डीविलियर्स काफी ज्यादा हैरान हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि सनराइजर्स की टीम अपने परफॉर्मेंस से काफी निराश होगी। उन्होंने केकेआर को मुश्किल में डाल दिया था। एक और विकेट गिरने पर मैच उनके लिए आसान हो जाता। रन चेज के दौरान हेनरिक क्लासेन के लिए काफी ज्यादा रन छोड़ दिए गए थे, जिसे बनाना आसान नहीं था। हालांकि जिस तरह के फॉर्म में वो हैं, उन्होंने दिखाया कि वो क्यों दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं। वो पहले गियर से पांचवें गियर और पांचवें से पहले गियर में जा सकते हैं। इसी वजह से मैं उनको दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मानता हूं।