Hindi Cricket News: टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी करना चाहते हैं एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी करना चाहते हैं। ये बात खुद डीविलियर्स ने कही है। बिग बैश लीग में अपना पहला मैच खेलने के बाद डीविलियर्स ने ये बड़ा बयान दिया है।

ब्रिस्बेन हीट के लिए अपना बीबीएल डेब्यू करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एबी डीविलियर्स ने कहा कि मेरी वापसी के लिए काफी कुछ चीजों के होने की जरुरत है। अगर ऐसा हुआ तो मैं जरुर टीम में वापसी करना पसंद करुंगा। मैं दक्षिण अफ्रीका टीम के कोच मार्क बाउचर, डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और कप्तान फाफ डू प्लेसी से बात कर रहा हूं। हम सभी ऐसा चाहते हैं। हालांकि अभी भी इसमें काफी कुछ होना बाकी है। आईपीएल भी आने वाला है और मुझे उसके लिए फॉर्म में रहना जरुरी होगा। हालांकि मैं चाहता हूं कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी करुं।

डीविलियर्स ने आगे कहा कि इस बात की कोई गारंटी भी नहीं है कि मैं वापसी करुंगा ही। मैं खुद को और दूसरे लोगों को निराश नहीं करना चाहता हूं। इसलिए इस चीज को मैं ज्यादा बड़ा नहीं बनाना चाहता हूं। मैं इसे अभी छोटे स्तर पर ही रखना चाहता हूं। डीविलियर्स ने कहा कि मैं बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहता हूं, उसके बाद देखते हैं कि आखिर में क्या होता है।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

आपको बता दें कि डीविलियर्स ने बिग बैश लीग के अपने पहले मुकाबले में 32 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। उनकी टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। दिग्गज खिलाड़ियों के लगातार संन्यास लेने से दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी कमजोर हो गई है। अगर डीविलियर्स संन्यास से वापसी करके टीम के साथ जुड़ते हैं तो ये उनके लिए काफी शानदार रहेगा। हालांकि अभी तक ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।

Quick Links