Hindi Cricket News - एबी डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी को लेकर ब्रायन मैकमिलन ने दिया बड़ा बयान

एबी डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था
एबी डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ब्रायन मैकमिलन ने कहा है कि वो एबी डीविलियर्स को रिटारयरमेंट से वापस आते हुए इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं। डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए सभी को चौंका दिया था।

ब्रायन मैकमिलन ने Sport24 के साथ बातचीत करते हुए कहा,

"मैं चाहता हूं कि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एबी डीविलियर्स एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी करें। मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें काम करेंगी और उन्हें एक बार फिर नेशनल टीम के लिए खेलते हुए देखना काफी रोमांचक रहेगा। मुझे लगता है कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाना चाहिए। मेरे लिए वो दक्षिण अफ्रीका के ग्रेटेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और मुझे उनका एटिट्यूड काफी पसंद है।

आपको बता दें कि पिछले साल यह रिपोर्ट सामने आई थी कि एबी डीविलियर्स ने खुद ही रिटायरमेंट से वापस आते हुए इंग्लैंड में हुए विश्व कप को खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था। इस पूरे मामलो को लेकर काफी विवाद भी खड़ हुआ था, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाए थे।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की ऑलटाइम आईपीएल इलेवन पर एक नजर

इससे पहले जोंटी रोड्स ने भी कहा था कि एबी डीविलियर्स को टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से विश्वभर की टी20 लीग में खेल रहे हैं।

मौजूदा समय में कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट समेत सभी खेल रुके हुए हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप होगा भी या नहीं। हालांकि एक बार जब क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो दक्षिण अफ्रीका को एबी डीविलियर्स को वापस लाना होगा। डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका टीम के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Quick Links