पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आरसीबी (RCB) के प्रमुख बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एबी डीविलियर्स की काफी तारीफ की है और कहा है कि उन्हें अपनी आंखे बंद करके बैटिंग करनी चाहिए नहीं तो बल्लेबाजी उनके लिए काफी आसान हो जाएगी।
एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के खिलाफ जबरददस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 42 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 75 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 25वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा वो आईपीएल में 5 हजार रन बनाने वाले छठे क्रिकेटर भी बने।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान, करीबी मुकाबलों को लेकर प्रतिक्रिया
एबी डीविलियर्स की धुआंधार बैटिंग को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने एबी डीविलियर्स की ताबड़तोड़ बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ये एबी डीविलियर्स शो था। वो सुपरमैन और जबरदस्त हैं। इस तरह की बैटिंग केवल वही कर सकते हैं। उन्हें अपनी आंखे बंद करके बैटिंग करनी चाहिए नहीं तो बल्लेबाजी उनके लिए काफी आसान हो जाएगी। या फिर उन्हें बैट के किनारे से बैटिंग करना चाहिए और आंखे बंद रखनी चाहिए।"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक एबी डीविलियर्स के पास ऐसा सॉफ्टेवयर है कि वो अच्छी गेंदों को भी बुरी गेंदों में तब्दील कर देते हैं।
आपको बता दें कि आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 171/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 170/4 का स्कोर ही बना सकी। एबी डीविलियर्स को 75 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे लेकिन मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त यॉर्कर गेंदे डालकर ये रन नहीं बनाने दिए।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने आरसीबी की एक रन से रोमांचक जीत के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया दी