ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग का चौंकाने वाला बयान, करीबी मुकाबलों को लेकर प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोंटिंग ने कहा है कि इस तरह के करीबी मुकाबलों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को काफी फायदा होगा और वो कप्तान के तौर पर और सीखेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई। वहीं इससे पहले सुपर ओवर में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली कैपिटल्स की दिल तोड़ने वाली हार को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी। पोंटिंग के मुताबिक इस तरह के मैचों से पंत को काफी अनुभव मिलेगा। उन्होंने इस बारे में कहा,

हमारा पिछला मुकाबला भी सुपर ओवर तक गया था। आज हमें एक रन से हार का सामना करना पड़ा। आगे चलकर उन्हें बड़े मैचों में इसका फायदा मिलेगा। निश्चित तौर पर अभी हम टूर्नामेंट में ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। आने वाले समय में हमें चार दिन में तीन मुकाबले खेलने हैं। इस मुकाबले से हमें सीख हासिल करनी होगी और मुझे पूरा भरोसा है कि ऋषभ पंत खुद के बारे में काफी कुछ सीखेंगे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने आरसीबी की एक रन से रोमांचक जीत के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया दी

रिकी पोंटिंग के मुताबिक उन्हें लगा था कि आखिरी ओवर में टीम मुकाबला अपने नाम कर लेगी

इससे पहले रिकी पोंटिंग ने कहा था कि उन्हें लगा था कि वो आखिरी ओवर में जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा,

आखिर में हमको हार का सामना करना पड़ा और मैं निराश हूं। पूरी टीम भी इस हार से निराश होगी। हालांकि जिस तरह से हमने कड़ा मुकाबला किया उससे काफी खुश भी हूं। 4-5 ओवर जब बचे हुए थे तब हम गेम में काफी पीछे थे। इसके बाद हेटमायर ने जबरदस्त पारी खेलते हुए वापसी कराई। लास्ट ओवर में मुझे ऐसा लग रहा था कि हम मुकाबला जीत जाएंगे। मैं निराश जरुर हूं लेकिन टीम के प्रदर्शन पर गर्व भी है।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कौन सा छक्का उनका फेवरिट रहा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता