दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग 11 का संतुलन बेहतर होगा और फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वो गेंदबाजी करके बतौर ऑलराउंडर खेलें।
हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी ऑल-कैश ट्रेड के जरिये हुई। मुंबई ने फिर कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया। इस तरह मुंबई ने अतिरिक्त विदेशी जगह सुरक्षित की और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भारतीय ऑलराउंडर से रिप्लेस किया। जल्द ही फ्रेंचाइजी ने घोषणा कर दी कि हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।
एबी डीविलियर्स ने कहा, 'मुंबई को उनकी वापसी की जरुरत थी। वरना टीम का संतुलन मजबूत नजर नहीं आता। मेरे ख्याल से हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। उम्मीद है कि वो हाथ में गेंद लेंगे और मुंबई इंडियंस की जरुरत के मुताबिक ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।'
हार्दिक पांड्या को 2023 वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से उन्होंने उच्च स्तरीय क्रिकेट नहीं खेली है। उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता में कुछ ओवर गेंदबाजी जरूर की थी। मुंबई इंडियंस के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी शानदार फॉर्म के साथ हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।
एबी डीविलियर्स ने कहा, 'मेरा ध्यान जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखने पर है। हमें पिछले आईपीएल में उनकी कमी खली। अब वो पूरे जोश के साथ लौट रहे हैं। हमने टेस्ट मैचों में उन्हें भारत के लिए प्रदर्शन करते हुए देखा। उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। जब मुकाबला कड़ा होगा तो आपके लिए राहत की बात यह रहेगी कि जसप्रीत बुमराह टीम में है। वो 10 में से 9 बार सही होते हैं और बड़े विकेट निकालकर देते हैं।'
आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मगर टीम को जरुरत है कि रोहित शर्मा, इशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस को अपना अच्छा टी20 फॉर्म दिखाना होगा। डीविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के स्काउटिंग नेटवर्क की तारीफ की, जिसने जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों की खोज की। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी।