भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है। विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर ना केवल भारतीय बल्कि कई पूर्व विदेशी खिलाड़ी भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। विराट कोहली के खास दोस्त एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और एक खास मन्नत मांगी है।एबी डीविलियर्स की अगर बात करें तो इस वक्त वो बेंगलुरू में मौजूद हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए वो अभी से बेंगलुरू पहुंच गए हैं। एबी डीविलियर्स आरसीबी के घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी पहुंचे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।एबी डीविलियर्स ने दी विराट कोहली को जन्मदिन की बधाईविराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर एबी डीविलियर्स का बेंगलुरू आना अपने आपमें और भी खास हो जाता है। उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा,हैलो डियर माई बिस्किट। उम्मीद है आप अच्छे होंगे। इस वक्त मैं बेंगलुरू में हूं। मैं आपको यहां पर बैठकर जन्मदिन की बधाई दे रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आपका दिन काफी अच्छा रहे। आप जितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं उससे भी कहीं ज्यादा बेहतर इंसान हैं। आपकी दोस्ती के लिए शुक्रिया और एक बेहतरीन साथी खिलाड़ी होने के लिए भी आभार। मैं आपको टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि इंडियन टीम काफी अच्छा करे और फाइनल में उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो। ये काफी दिलचस्प होगा।Royal Challengers Bangalore@RCBTweetsDear @imVkohli,Here is a very special wish from a very special friend. 🥳🥹#PlayBold #HappyBirthdayViratKohli @abdevilliers1799481594Dear @imVkohli,Here is a very special wish from a very special friend. 🥳🥹#PlayBold #HappyBirthdayViratKohli @abdevilliers17 https://t.co/UT7wEdnde2आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन कप्तान रहे एबी डीविलियर्स आरसीबी टीम की जान रहे हैं। कई सालों तक कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी ने आरसीबी के लिए मुकाबले खेले और उन्हें मैच जिताया। डीविलियर्स ने 19 नवंबर 2021 को अचानक से अपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। वो उसके बाद से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें आरसीबी में कोई भूमिका दी जा सकती है। डीविलियर्स को आईपीएल 2023 में आरसीबी कौन सी भूमिका सौंपने वाली है इस बात का खुलासा आने वाले समय में होगा।