पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) में चल रही त्रिकोणीय सीरीज के दोनों मुकाबलों में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। पहले बांग्लादेश को हराने के बाद अब कीवी टीम को भी पाक ने हरा दिया। बाबर आज़म और शादाब खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। शादाब खान को नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया। इसे लेकर बाबर आज़म ने बयान दिया है।
पीसीबी के एक वीडियो में बाबर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम शादाब और नवाज को टॉप में इस्तेमाल करना चाहते थे। शादाब की क्षमता को हम जानते हैं, जो हमारे लिए अहम है। शादाब अक्सर (ऊपर) नहीं आते इसलिए आज हमने उनका फायदा उठाने की योजना बनाई। मेरी शादाब के साथ साझेदारी गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी और आक्रामक दिखी और हमें गति मिली।
बाबर आज़म ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद आज भी सकारात्मक प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि बल्लेबाज कमान संभाल रहे हैं। टीम का हर खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन दिखा रहा है।
नम्बर चार पर बैटिंग करते हुए धमाकेदार खेल दिखाने वाले शादाब खान ने कहा कि मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने पाकिस्तान सुपर लीग में नम्बर चार पर खेलता हूँ इसलिए मुझे खुद पर भरोसा था। गेंदबाजों पर दबाव डालने का प्लान था, यही मैंने किया। एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप चाहते हैं कि आपकी जिम्मेदारी और उम्मीदें बढ़ें। मैं सकारात्मक रूप से दबाव का आनंद लेता हूं। मैं तीनों विभागों में प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 147 रनों का मामूली स्कोर हासिल कर पाई। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने दस गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आज़म ने नाबाद 79 रन बनाए। शादाब ने भी 22 गेंदों में 34 रन बनाए।