ABC Hat Trick Connection: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 20 जून को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया था। बारिश से बाधित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 28 रनों से जीत अर्जित की। यह मुकाबला कंगारू टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस के लिए काफी खास रहा था। कमिंस ने मुकाबले में शानदार हैट्रिक ली थी। अब कमिंस के हैट्रिक लेने के बाद एक चौंकाने वाला एबीसी समीकरण सामने आया है।
कमिंस से पहले 20 जून को इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वनडे में हैट्रिक ली थी। वहीं इसी तारीख को स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में हैट्रिक विकेट झटका था। अब कमिंस ने 20 जून को टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। ऐसे में आज हम आपको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इन तीनों दिग्गजों द्वारा ली गई हैट्रिक के बारे में बताएंगे।
ABC के हैट्रिक का खास कनेक्शन
जेम्स एंडरनसन (20 जून 2003 वनडे हैट्रिक)
जेम्स एंडरसन ने 20 जून 2003 को पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। इस मुकाबले में उन्होंने वनडे हैट्रिक ली थी। उन्होंने मुकाबले में कुल चार विकेट अपने नाम किए थे। एंडरसन ने इमरान नजीर, अब्दुल रज्जाक, शोएब अख्तर और मोहम्मद समी को पवेलियन की राह दिखाई थी। जेम्स एंडरसन ने अपने हैट्रिक से मुकाबले को काफी यादगार बना लिया था।
स्टुअर्ट ब्रॉड (20 जून 2014 टेस्ट हैट्रिक)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 जून 2014 को टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट झटका था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में कुमार संगाकारा, दिनेश चांदीमल और शमिंडा एरंगा का विकेट लिया था। ब्रॉड के लिए यह मुकाबला काफी यादगार रहा था क्योंकि इसी मैच की दूसरी पारी में उनके हमवतन लियाम प्लंकेट ने भी हैट्रिक विकेट हासिल किया था।
पैट कमिंस (20 जून 2024 टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी अपनी हैट्रिक 20 जून को ली। उन्होंने 20 जून 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक ली। पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह और मेहदी हसन को पवेलियन की राह दिखाई।