पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहा है। एक इंटरव्यू के दौरान रज्जाक ने कहा कि उन्होंंने अपने करियर में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का सामना किया है, इसलिए बुमराह उनके सामने बेबी बॉलर हैं। वे उनके खिलाफ काफी रन बना सकते हैं।क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में रज्जाक ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ग्लेन मैक्ग्रा जैसे तेज गेंदबाजों का सामना किया है और वसीम अकरम जैसे दिग्गज के साथ खेल चुके हैं। इसलिए जसप्रीत बुमराह उनके सामने 'बेबी बॉलर' हैं और वे उनके खिलाफ आसानी से रन बना सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो नीलानी में सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैंरज्जाक के इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया है:एक यूजर ने कुछ इस तरह ट्वीट कर रज्जाक को ट्रोल किया:Majak hei kya !?? 🤭 Pata tha muje December ke ending me #jokeoftheyear Ka award Lene ajayege 😆 #AbdulRazzaq pic.twitter.com/WWdARp8Htb— Chintan Kalsariya (@iAmchintan69) December 5, 2019एक यूजर ने 2011 वर्ल्ड कप में मुनाफ पटेल की गेंद पर अब्दुल रज्जाक के आउट होने का फोटो शेयर किया:To,Abdul Razzaq.With Love,Munaf.#ThatDelivery pic.twitter.com/QcYguMxxWo— Mubin (@_Mubean__) December 4, 2019एक यूजर ने लिखा ' अब्दुल रज्जाक का बैटिंग एवरेज हर प्रारूप में 30 से कम है और वो सोच रहे हैं कि वो बुमराह के खिलाफ आसानी से रन बना लेंगे। संन्यास का लुत्फ उठाइए। ऐसे बयान देकर अपनी युवा टीम के लिए समस्याएं मत खड़ी करिए।'Dear Abdul Razzaq,Your batting average is less than 30 in every format of game and you are thinking that You can dominate JASPREET BUMRAH 😂😂😂Enjoy Retirement.Don't create problems for your youngster team by such statements#Bumrah #Razzaq— Dr anjali (@cricketdoctor) December 4, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।