Hindi Cricket News - अब्दुल रज्जाक ने हार्दिक पांड्या को कपिल देव के नजदीक मानने से किया इन्कार

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि हार्दिक पांड्या कहीं से भी कपिल पाजी के नजदीक नजर नहीं आते। ऑल राउंडर की बात पर उन्होंने यह बयान दिया है। पांड्या को उन्होंने कपिल देव की तरह मानने से साफ़ इन्कार कर दिया। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बैबी बॉलर कहने वाले कमेन्ट को गलत माना है।

पीटीआई से बातचीत करते हुए रज्जाक ने कहा कि कपिल देव और इमरान खान ऑल टाइम बेस्ट ऑल राउंडर हैं। हार्दिक पांड्या उनके नजदीक भी नहीं हैं। मैं खुद एक ऑल राउंडर था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं खुद की तुलना इमरान खान से करूँ। पांड्या अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वे और ज्यादा बेहतर हो सकते हैं। यह कड़ी मेहनत पर निर्भर कता है। जब आप गेम को समय नहीं देते, तो यह आपसे दूर चला जाता है।

यह भी पढ़ें: वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सभी बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस और शोएब अख्तर से उनकी तुलना की थी। इन गेंदबाजों को खेलना मुश्किल था। बुमराह अब वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनने की तरफ अग्रसर हैं। हमारे समय में गेंदबाजों का कैलिबर अलग होता था, इस समय स्टैंडर्ड नीचे गया है। वर्तमान गेंदबाजी का सामना करना इतना मुश्किल नहीं रहा। रज्जाक ने यह भी कहा कि हम वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी पैदा नहीं कर पा रहे हैं और शायद इसके लिए ज्यादा टी20 क्रिकेट भी जिम्मेदार माना जा सकता है।

गौरतलब है कि अब्दुल रज्जाक को पाकिस्तान का तूफानी खिलाड़ी माना जाता था। बल्लेबाजी के अलावा उनकी गेंदबाजी भी धारदार होती थी। उन्होंने कुछ समय पहले भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने की इच्छा भी जताई थी। बुमराह को एक बार उन्होंने बैबी बॉलर कहा था उस बयान की गलती अब मानी है।

Quick Links