पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता था तो उनकी टीम किस बल्लेबाज के खिलाफ ज्यादा प्लानिंग करके आती थी। रज्जाक के मुताबिक इस बल्लेबाज का विकेट मिलने पर पाकिस्तान को ऐसा लगता था कि जैसे उनके हाथ जैकपॉट लग गया हो।
दरअसल अब्दुल रज्जाक के जमाने में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता था तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर का पूरी दुनिया में डंका बजता था। तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ काफी बेहतर परफॉर्म भी करते थे और उन्होंने कई मैच भारतीय टीम को जिताए थे। इसके अलावा वीरेंदर सहवाग भी अपनी विस्फोटक पारियों के लिए मशहूर थे। सचिन और सहवाग की सलामी जोड़ी दुनिया की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी में से एक थी।
सचिन और सहवाग के लिए हमें प्लानिंग करके आना पड़ता था - रज्जाक
हालांकि अब्दुल रज्जाक का मानना है कि सहवाग के लिए ज्यादा प्लानिंग करनी पड़ती थी। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
वीरेंदर सहवाग सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे और उसके बाद सचिन तेंदुलकर थे। पाकिस्तानी टीम को सहवाग और सचिन के खिलाफ गेंदबाजी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती थी। हमारा प्लान ये रहता था कि अगर हमने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया तो फिर हम मैच जीत जाएंगे। वहीं गेंदबाजी में अगर बात करें तो हमारे बल्लेबाज जहीर खान के खिलाफ प्लानिंग करते थे। इरफान पठान भी कुछ समय के लिए थे और इसके अलावा हरभजन सिंह भी थे। ये वो बड़े नाम थे जिन्होंने बड़े मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें कि अब्दुल रज्जाक काफी जबरदस्त ऑलराउंडर थे और पाकिस्तान के लिए गेंद और बल्ले दोनों से इनका योगदान काफी ज्यादा रहा था।