Basit Ali Slams Abdullah Shafique : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है। खासकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स जमकर टीम की आलोचना कर रहे हैं। कई सारे खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक पर निशाना साधा है। उन्होंने खराब प्रदर्शन के लिए अब्दुल्ला शफीक की आलोचना की है और कहा है कि मैं अगर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में होता तो शफीक को अब तक वापस घर भेजा चुका होता।
दरअसल अब्दुल्ला शफीक का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी खराब रहा। पहली पारी में वो 14 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा दूसरी पारी में शफीक ने 86 गेंद पर 37 रन बनाए। हालांकि टीम को उनसे लंबी पारी की जरूरत थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। इसी वजह से अब्दुल बासित ने उनकी काफी आलोचना की है।
अब्दुल्ला शफीक को पाकिस्तान टीम से कर देना चाहिए बाहर - बासित अली
अब्दुल बासित के मुताबिक अब्दुल्ला शफीक को उनके पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में मौका मिल रहा है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
अब्दुल्ला शफीक काफी लकी हैं। कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ इस आधार पर मौका मिल रहा है, क्योंकि उन्होंने पहले काफी रन बनाए थे। अगर मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में होता तो शफीक से कहता कि अपना बैग पैक करो और घर जाओ। अब्दुल्ला शफीक का शॉट इस मैच में पाकिस्तान को भारी पड़ गया। मोहम्मद रिजवान ने भी काफी खराब शॉट खेला। उन्हें उस वक्त उस तरह का शॉट खेलने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। आज तक अपने होम ग्राउंड में किसी भी टेस्ट मैच में वो इतनी बुरी तरह नहीं हारे थे। हालांकि शान मसूद की कप्तानी में अब पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 450 के करीब जाकर डिक्लेयर कर दी थी लेकिन इसका उन्हें काफी नुकसान हुआ।