Pakistan vs Bangladesh Test Series : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। बांग्लादेश को मात्र 30 रनों का टार्गेट मिला था, जिसे उन्होंने काफी आसानी के साथ हासिल कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन पर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान ने चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था लेकिन पिच स्पिनर्स की मददगार निकली और उनका यह दांव उल्टा पड़ गया।
इसी वजह से अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके ऊपर गाज गिर सकती है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.खुर्रम शहजाद
तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह किसी दूसरे स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है। खुर्रम शहजाद ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे। हालांकि प्लेइंग इलेवन में स्पिनर को लाने के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
2.मोहम्मद अली
पाकिस्तान की टीम अपने एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है। टीम में एक और स्पिनर को लाने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। मोहम्मद अली ने भी पहले टेस्ट मैच के दौरान 2 विकेट चटकाए थे लेकिन दूसरे मैच से उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
1.बाबर आजम
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का नाम इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए होंगे। हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन बाबर आजम का पहले मैच में रहा, उसे देखकर सब लोग यही डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए। बाबर आजम पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में जरूरत के समय सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा फील्डिंग भी उनकी काफी खराब रही और मुशफिकुर रहीम जैसे बल्लेबाज का कैच उन्होंने ड्रॉप कर दिया।