Shan Masood Reacts On Pakistan Defeat vs Bangladesh : पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश से टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। हर कोई पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद पर सवाल उठा रहा है। शान मसूद ने इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया था और स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को टीम में जगह नहीं दी थी। हालांकि यह दांव उल्टा पड़ गया और बांग्लादेश ने उन्हें आसानी से हरा दिया। शान मसूद ने भी अपनी गलती मान ली है और कहा है कि वो इस हार के बाद कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। इसके अलावा इशारों-इशारों में उन्होंने बाबर आजम पर भी निशाना साधा है।
मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448/6 का स्कोर बनाया। शान मसूद ने बहादुरी भरा फैसला लेते हुए पारी को डिक्लेयर कर दिया था। हालांकि बांग्लादेश ने इसका करारा जवाब दिया।बांग्लादेश ने 565 का स्कोर बनाकर 117 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन पर ही सिमट गई। इस तरह बांग्लादेश को महज 30 रन का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने सातवें ओवर में ही बिना किसी नुकसान के हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।
हमारी टीम की फील्डिंग अच्छी होनी चाहिए थी - शान मसूद
मैच के बाद शान मसूद ने माना कि उनसे पिच की रीड करने में गलती हो गई। मसूद के मुताबिक इस हार के लिए कोई बहाना टीम नहीं बना सकती है। उन्होंने कहा,
हम कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। पिच उस हिसाब से नहीं खेली, जैसा हमने सोचा था। इसके अलावा रावलपिंडी और इस्लामाबाद का मौसम भी अलग हो गया। पहले दिन के खेल से पहले करीब 8-9 दिन तक बारिश हुई थी। पिच को देखते हुए हमें उम्मीद थी कि यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। आखिर में यही निष्कर्ष निकलता है कि हम गलत साबित हो गए। इसके अलावा हम बैटिंग और फील्डिंग में भी अच्छा कर सकते थे। अगर फील्डिंग अच्छी होती तो उनको कम स्कोर पर रोका जा सकता था।