Basit Ali On Pakistan Team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम करके सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश से अपने ही घर पर मिली हार के बाद अब पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है। इसके अलावा टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने खिलाड़ियों को जमकर धोया भी है।
बासित अली ने लगाई पाक खिलाड़ियों की क्लास
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से खराब गेंदबाजी, खराब बल्लेबाजी और खराब फील्डिंग देखने को मिली। बाबर आजम जिन पर आधी से ज्यादा पाकिस्तान की बल्लेबाजी निर्भर करती है दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए। वहीं अब पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाते हुए पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब पर कहा कि,
सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहूंगा, मैंने कहा था बांग्लादेश टॉस जीता, बॉलिंग की और हार जाएगा। मैं अपनी इस बात से माफी मांगना चाहूंगा। जिस टीम को मैं कोचिंग देता हूं वो ही टीम बांग्लादेश को जीतने नहीं देती। क्या कोच लगा रखे हैं, जो 4 दिन से रोते रहे.. कह रहे हैं हमने पिच को अच्छे से पढ़ रखा है। झूठ पर झूठ बोलते रहे, अब देख लिया क्या हुआ। यार अफसोस हो रहा है ये बैटिंग करना भूल गए क्या, या फिर बांग्लादेश ने जादू कर दिया है। आईसीसी नंबर-1 बाबर आजम उसको नाहिद राणा ने अपनी पेस से भगा दिया। इतना बड़ा बल्लेबाज होने के बाद ऐसे खेलना..बांग्लादेश ने गेंद को स्पिन भी करवाया, अब छुप जाओ वे लोग बिलों में जो कहते थे स्पिन नहीं होगा...इनको पता ही नहीं है कैसे खेलना है।
10 विकेट से मिली पाकिस्तान को हार
मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित कर दी थी। जिसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर ढेर हो गई थी। अब बांग्लादेश के सामने जीत के लिए महज 30 रनों का लक्ष्य था। जिसको मेहमान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था।