प्रतिबंधित दवा का सेवन करने के मामले में पंजाब के क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता को बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन 15 जनवरी से शुरू हो रहा है और 14 सितम्बर को समाप्त होगा।आपको बता दें अभिषेक गुप्ता पंजाब की तरफ से रणजी मैच खेलते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी में कहा गया कि अभिषेक ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है। इसी वजह से उनको 8 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अभिषेक ने 15 जनवरी 2018 को दिल्ली में एक घरेलू टी-20 प्रतियोगिता के दौरान मूत्र का नमूना दिया था। उनके नमूने में ‘टर्ब्यूटलाइन’ पदार्थ की मात्रा पाई गई। यह पदार्थ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है। इसके बाद 17 अप्रैल 2018 को अभिषेक के ऊपर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के तहत चार्ज लगाया गया। अभिषेक ने अपनी गलती मान भी ली लेकिन साथ ही ये भी कहा कि ये उनसे अनजाने में हुआ। उनके डॉक्टर ने उन्हें ये दवाई पीने की सलाह दी थी, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ शामिल था। बीसीसीआई अभिषेक गुप्ता के जवाब से संतुष्ट नजर आई और सिर्फ 8 महीने के लिए निलंबित किया।
बीसीसीआई द्वारा निलंबन के बाद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर पी सिंगला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि अभिषेक को अब किसी भी तरह के मैच में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो अक्टूबर से शुरु हो रहे 85वें रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, क्योंकि सितंबर में अभिषेक का निलंबन खत्म हो रहा है। गौरतलब है अभिषेक गुप्ता पंजाब की तरफ से 6 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा 6 लिस्ट ए मैच और 9 टी20 मैचों का भी वो हिस्सा रह चुके है। बीसीसीआई डोपिंग को लेकर काफी सख्त है और इसके लिए 24 घंटे का एक हेल्पलाइन भी चला रखा है ताकि किसी भी क्रिकेटर के मन में कोई संदेह हो तो वहां पर फोन करके जानकारी ले सकता है।