Abhishek Nayar & Morne Morkel on Perth test preparations: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है। भारत कितनी भी प्रैक्टिस कर ले, लेकिन उनके लिए टेस्ट मैच काफी मुश्किल होने वाला है। भारतीय टीम नेट्स और मैच सिमुलेशन मिलाकर अलग-अलग तरीके से अभ्यास कर रही है और अब उनके इस अभ्यास का रिजल्ट भी पेश किया गया है। टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया है कि पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम कितनी तैयार है।
दूसरे मौके का खिलाड़ियों ने लिया अच्छा फायदा- अभिषेक नायर
नायर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया आने से पहले ही गौती भाई और रोहित ने यह निर्णय ले लिया था कि तीन दिनों में हमें वहां क्या करना है। भारतीय टीम की सोच यही थी कि युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक हर किसी को सेंटर विकेट पर इतना समय दे दिया जाए कि वे परिस्थितियों से आसानी से तालमेल बैठा ले जाएं।
उन्होंने कहा, "शुरुआत में हमने सबको मैच की तरह बल्लेबाजी कराई जिसमें आउट होने के बाद आपको बाहर जाना होगा। इसके बाद हमने सबको दूसरा मौका देने का फैसला लिया। हमें लगा कि दूसरी बार खिलाड़ियों ने परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बैठाया। दूसरा दिन गेंदबाजों को मेहनत कराने था जिसमें उन्हें 15 ओवर्स की गेंदबाजी करनी थी। बुमराह ने 18 ओवर फेंक दिए।"
गेंदबाजी यूनिट से काफी संतुष्ट हूं- मोर्ने मोर्कल
सिमुलेशन के दौरान गेंदबाजों द्वारा किए गए प्रदर्शन से गेंदबाजी कोच मोर्कल काफी संतुष्ट दिखे। मोर्कल के मुताबिक पहले टेस्ट के लिए भारत की तैयारियां एकदम सही राह पर हैं। मैच सिमुलेशन के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और शॉर्ट पिच गेंदों का काफी अच्छा इस्तेमाल किया था।
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है जिस तरह हमारे गेंदबाज काम कर रहे हैं। उन्होंने परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बैठाया है। मुझे लगता है कि 22 तारीख के लिए हम सही राह पर हैं। अभी तीन और ट्रेनिग सेशन बचे हैं। हम आज दोपहर या कल बैठकर प्लानिंग शुरू करेंगे और गेम प्लान बनाएंगे। हम तय करेंगे कि कैसे 22 तारीख से शुरू होने वाले मैच में हम हर खिलाड़ी का बेस्ट निकालेंगे।"