Abhishek Nayar clarifies rumours about Harshit Rana debut: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज जारी है। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से होना है। इस मैच से पहले मंगलवार को खबर आई थी कि हर्षित राणा को टेस्ट स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है और उन्हें डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है। इसी वजह से फैंस के मन में जिज्ञासा थी कि हर्षित को किस गेंदबाज के स्थान पर खिलाया जाएगा और अभी तक बीसीसीआई की तरफ से उनके शामिल किए जाने की आधिकारिक घोषणा क्यों नहीं हुई है। अब इन सभी चीजों को लेकर भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बता दिया कि हर्षित डेब्यू नहीं करेंगे।
दरअसल, बीते दिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हर्षित राणा के रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में किए गए ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में तीसरे टेस्ट के लिए चुन लिया गया है। इस बात की भी संभावना जताई गई थी कि वह डेब्यू भी कर सकते हैं। माना जा रहा था कि शायद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय मैनेजमेंट उन्हें एक बार आजमाने को देख रहा होगा लेकिन अब अभिषेक नायर ने पूरी तस्वीर साफ कर दी है।
हर्षित राणा को तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं किया गया है शामिल
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अभिषेक नायर ने साफ कर दिया कि हर्षित राणा को मुख्य स्क्वाड में शामिल ही नहीं किया गया है। उन्होंने कहा,
"टीम में किसी को भी शामिल नहीं किया गया है। हर सप्ताह महत्वपूर्ण है, हर दिन महत्वपूर्ण है। हम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में अभी से नहीं रहे हैं। हम इस मैच पर ध्यान देना चाहते हैं।"
बता दें कि हर्षित राणा पिछले काफी समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन ना तो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला और ना ही अभी तक टेस्ट में। उनका चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी हुआ है। ऐसे में अब लगता है कि शायद हर्षित का डेब्यू अब ऑस्ट्रेलिया में ही होगा।