IND vs NZ: भारतीय टीम में हुई जबरदस्त खिलाड़ी की एंट्री! मुंबई टेस्ट में मिलेगा डेब्यू का मौका?

हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है (Photo Credit:  X/@CricCrazyJohns)
हर्षित राणा को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

Harshit Rana set to join Team India for Mumbai Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया 0-2 से पीछे चल रही है और सीरीज भी गंवा चुकी है। अब दोनों टीम के बीच तीसरा और आखिर टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से होना है। इस मैच से पहले एक अहम खबर सामने निकलकर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, जो शुरुआत में ट्रैवेलिंग रिजर्व के रूप में स्क्वाड का हिस्सा थे।

हर्षित राणा को मुंबई टेस्ट के लिए किया जा सकता है शामिल

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुने गए ट्रैवेलिंग रिजर्व में हर्षित राणा का भी चयन किया था लेकिन इस खिलाड़ी को फिर दिल्ली क्रिकेट के अनुरोध पर रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे राउंड के लिए रिलीज कर दिया गया था। हर्षित ने भी निराश नहीं किया और मैच में पारी में पांच विकेट और फिर बल्लेबाजी में जबरदस्त अर्धशतक जड़ा। तभी से कयास लग रहे थे कि वह पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन अब लगता है कि उनके करियर की शुरुआत मुंबई टेस्ट में हो सकती है। सीनियर चयनकर्ता अजय रात्रा अरुण जेटली स्टेडियम में ही मौजूद थे, जहां राणा दिल्ली बनाम असम मैच में खेल रहे थे। युवा खिलाड़ी ने दिल्ली की दस विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें कि हर्षित राणा पिछले काफी समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हर्षित को व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहले स्क्वाड के साथ जुड़ने के मौके मिले थे और अब उनकी एंट्री रेड बॉल टीम में भी हो गई है। उन्हें इस तरह से बीच सीरीज शामिल किया जाना एक बड़ा संकेत हैं कि शायद टीम मैनेजमेंट हर्षित को डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया में खिलाने से पहले एक मौका देकर उन्हें आंकना चाहता है। अगर हर्षित ने मुंबई टेस्ट में मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो निश्चित तौर पर उनकी पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने के लिए दावेदारी मजबूत हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications