Harshit Rana stakes claim for Perth Test: हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह मिली। इसमें से एक नाम अनकैप्ड हर्षित राणा का है, जिन्होंने भारत के लिए अभी तक एक भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। हर्षित को कई मौकों पर व्हाइट बॉल क्रिकेट के स्क्वाड में चुना गया लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के रिजर्व खिलाड़ियों में भी मिली थी लेकिन डीडीसीए के अनुरोध के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए रिलीज कर दिया गया और वह दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। हर्षित ने ऑलराउंड खेल दिखाया है और उन्होंने 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले मैच से पहले अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
हर्षित राणा ने असम के खिलाफ गेंद और बल्ले से किया कमाल
असम के खिलाफ हर्षित राणा ने पहले अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया। उन्होंने विपक्षी टीम के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसमें से कुछ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल रहे। हर्षित ने 19.3 ओवर में तीन मेडन सहित 80 रन खर्च किए और पांच विकेट झटके। इसके बाद, मुश्किल में नजर आ रही दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में कमाल किया और एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। नंबर 8 पर आए हर्षित ने 78 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। उन्होंने सातवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी में अहम योगदान दिया, जिसकी मदद से दिल्ली मजबूत स्थिति में पहुंच सकी।
क्या मिलेगी पर्थ टेस्ट में जगह?
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ से करनी है, जहां की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है। इसी वजह से टीम इंडिया एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी खिला सकती है, जिसके लिए भारत के पास हर्षित राणा और नितीश रेड्डी के रूप में दो विकल्प हैं। नितीश ने भी रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में शिरकत की थी और वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू भी कर चुके हैं। हालांकि, जोरदार प्रदर्शन की बदौलत हर्षित ने भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर दी है। अभी दिल्ली बनाम असम मैच में हर्षित की दोबारा गेंदबाजी आनी बाकी है। अगर वह एक बार फिर कमाल करते हैं तो निश्चित रूप से पर्थ में खेले जाने वाले मैच के लिए एक मजबूत दावेदार बन जाएंगे।