Abhishek Sharma fourth youngest Indian batter to hit century in T20I: हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे बल्लेबाजों ने सही साबित किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाज करते हुए शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कई नए रिकॉर्ड कायम किए, लेकिन एक मामले में वह सुरेश रैना, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से पीछे से रह गए।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा
सीरीज के पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उसमें वह फ्लॉप रहे थे। दूसरे मैच में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज का अलग अंदाज देखने को मिला और उन्होंने 47 गेंदों में 100 रन बनाए। उनकी इस पारी में सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे।
अभिषेक अब टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक वाले सबसे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने नेपाल (2023) के खिलाफ 21 साल, 279 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल का नाम है। गिल ने 2023 में 23 साल, 146 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 साल, 156 दिन की में शतक ठोका था। अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक 23 साल, 307 दिन की उम्र में बनाया है।
जिम्बाब्वे को जीत के लिए मिला 235 रन का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 234/2 का स्कोर खड़ा किया था। अभिषेक शर्मा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने 47 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए, जबकि रिंकू ने 22 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। रिंकू की पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।