Abhishek Sharma Dropped from T20I Team fans react: जिम्बाब्वे दौरे पर किला फतेह करने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका (SL vs IND) दौरे पर जाने की तैयारी में है। भारत का ये दौरा 27 जुलाई को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से शुरू होगा। टी20 सीरीज के अलावा दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। दोनों सीरीज के लिए आज बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा की और टी20 टीम में अभिषेक शर्मा का नाम नहीं होने से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं।
गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा का जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ था और सीरीज के दूसरे मैच में ही उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए सभी को चौंका दिया था। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 4 पारियों में 124 रन बनाए थे।
उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन बोर्ड द्वारा अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे फैंस नाखुश हैं और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।
अभिषेक शर्म को टी20 टीम से बाहर करने पर फैंस की आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(ये शुभमन गिल की अलग सेटिंग चल रही है। अभिषेक शर्मा या ऋतुराज जैसे बढ़िया खिलाड़ी बाहर बैठेंगे सिर्फ इसलिए क्योंकि गिल कप्तान हैं।)
(अभिषेक शर्मा को शतक लगाने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। क्या यह गौतम गंभीर कार्यकाल की शुरुआत है जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे??)
(अभिषेक शर्मा और ऋतुराज को टी20 टीम से बाहर कर रियान पराग को टी20 और वनडे टीम में शामिल किया गया। टीम चयन में बड़ी राजनीति।)
(अभिषेक शर्मा को बिना किसी संदेह के टीम में होना चाहिए।)
(अभिषेक शर्मा ने शतक बनाया, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया।)
(अभिषेक शर्मा टी20 टीम में क्यों नहीं हैं? क्या किसी के पास इसका जवाब है?)
(अभिषेक शर्मा बाहर?? अब आप इसे कैसे सही ठहरा सकते हैं? BCCI और GG एक और युवा खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे हैं।)