IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए T20I प्लेइंग 11 में जगह पक्की करने का हो सकता है आखिरी मौका

Neeraj
T20 International Series: India Training Session - Source: Getty
T20 International Series: India Training Session - Source: Getty

IND vs ENG T20I India's Young Players in Focus: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए परीक्षा जैसी भी होगी। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज के लिए युवा टीम चुनी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी ही शामिल रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने साफ संदेश दे दिया है कि टी-20 इंटरनेशनल में अधिकतर युवा खिलाड़ी ही खेलते दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही ये सीरीज तीन युवा खिलाड़ियों के लिए भारत की टी-20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने का आखिरी मौका भी हो सकता है।

Ad

#3 वाशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाकर टीम मैनेजमेंट ने साफ संदेश दे दिया है कि इस फॉर्मेट में अक्षर की जगह प्लेइंग इलेवन में तय है। रवि बिश्नोई ने भी अपने अब तक के टी-20 इंटरनेशनल करियर में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि उन्हें भी प्लेइंग इलेवन से बाहर करना आसान नहीं है। दो स्पिनर्स की जगह पहले से ही टीम में तय होने की स्थिति में वाशिंगटन सुंदर के लिए प्लेइंग 11 में बने रहना मुश्किल होगा। सुंदर को अगर टीम में बने रहना है तो गेंद के साथ ही उन्हें बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन करना होगा।

#2 नितीश रेड्डी

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल हुई घरेलू टी-20 सीरीज के साथ नितीश रेड्डी ने अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया और वहां उन्हें लगातार मौके भी मिले। दोनों ही फॉर्मेट में अच्छी शुरुआत के बाद नितीश ने यह तो दिखा दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपनी जगह बना पाने में सक्षम हैं।

Ad

हालांकि, रियान पराग की वापसी होने की स्थिति में नितीश के लिए टीम में बने रह पाना मुश्किल होगा क्योंकि पहले से ही हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा हैं। नितीश को अगर प्लेइंग 11 में जगह पक्की करनी है तो उन्हें निचलेक्रम में आतिशी बल्लेबाजी दिखानी होगी।

#1 अभिषेक शर्मा

टी-20 इंटरनेशनल में लगातार पारी की शुरुआत कर रहे अभिषेक शर्मा अब तक प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 12 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके अभिषेक की सबसे बड़ी समस्या निरंतरता के साथ बड़ी पारियां नहीं खेल पाना है। अभिषेक काफी धुआंधार बल्लेबाजी तो करते हैं, लेकिन अधिकतर मौकों पर वह इसी चक्कर में अपना विकेट भी फेंक देते हैं। उन्हें तेजी से रन बनाने के साथ ही लंबी पारी खेलने का गुण भी अपने बल्लेबाजी में लाना होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications