IPL 2025: 3 बल्लेबाज जो SRH vs RR मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Photo Credit_Getty)
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Photo Credit: Getty)

Most Runs Prediction SRH vs RR Match in IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोचक सफर शुरू हो चुका है। इस मेगा इवेंट के इस साल के सत्र का आगाज 22 मार्च से शुरू होने के साथ ही एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। जहां रविवार को दूसरे दिन डबल हेडर देखने को मिलेगा। सुपर संडे को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

Ad

आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस मैच में सनराइजर्स और राजस्थान दोनों ही टीमों के पास एक से एक खतरनाक बल्लेबाज होंगे। ऐसे में यहां वो रनों का अंबार लगा सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन।

3. ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड इंटरनेशनल क्रिकेट के तूफान के बाद अब आईपीएल में एक बार फिर से गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए तैयार हैं। हेड अब अपने खौफनाक फॉर्म को इस सीजन भी जारी रखने के इरादे से उतरेंगे। जहां वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में धमाका कर सकते हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

2. अभिषेक शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी विस्फोटक शैली से सनसनी बनने वाले अभिषेक शर्मा आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार खड़े हैं। इस मेगा इवेंट में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेलने वाले अभिषेक का शानदार फॉर्म नजर आ रहा है। वो पिछले आईपीएल सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद से लेकर टीम इंडिया में जगह बनाने तक बहुत ही अलग ही अंदाज में खेल रहे हैं। ऐसे में अभिषेक से इस सीजन भी आस है और वो अपनी टीम ऑरेंज आर्मी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जलवा दिखा सकते हैं।

Ad

1. यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से एक्शन के लिए तैयार हैं। यशस्वी जायसवाल इस वक्त भारत के सबसे उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी खास पहचान बना ली है। राजस्थान के लिए वो बल्लेबाजी यूनिट की सबसे बड़ी ताकत हैं। पिछले कुछ वक्त से इस होनहार बल्लेबाज ने कमाल की फॉर्म दिखाई है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मैच में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार माने जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications