3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने T20I में बनाया है सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, अभिषेक शर्मा निकले सबसे आगे 

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

Highest individual scores for India in T20I: रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच जो मैच खेला गया, उसे अभिषेक शर्मा के नाम से याद किया जाना तय है। मैच में इस युवा बल्लेबाज ने जिस तरह के खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे इंग्लैंड की टीम जल्दी भूल नहीं पाएगी। अभिषेक ने शानदार शतक जड़ा।

Ad

अपनी इस आतिशी पारी की मदद से अभिषेक ने एक साथ T20 इंटरनेशनल में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।

3. रुतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर शामिल हैं, जो कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। गायकवाड़ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। नवंबर 2023 में उन्होंने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मुकाबले में 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 123 रन बनाए थे। गायकवाड़ ने ये रन 13 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से बनाए थे। हालांकि, गायकवाड़ की ये पारी टीम के काम नहीं आई थी। मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

2. शुभमन गिल

अभिषेक शर्मा के खास दोस्त शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने फरवरी 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले टी20 मैचों में 63 गेंदों पर नाबाद 123 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैच को 168 रन से जीता था।

1. अभिषेक शर्मा

भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब अभिषेक शर्मा का नाम दर्ज हैं। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्के निकले। अभिषेक की इस आक्रामक पारी की मदद से टीम इंडिया ने मैच को 150 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाबी हासिल की।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications