Yuvraj Singh Reaction on Abishek Sharma Innings: अभिषेक शर्मा ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में 150 रन से पराजित किया। अभिषेक ने मैच में जिस अंदाज से बल्लेबाजी की, उसकी वजह से तमाम भारतीय फैंस उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी अभिषेक शर्मा की पारी से काफी ज्यादा खुश हैं।
बता दें कि युवराज सिंह को अभिषेक शर्मा का गुरु माना जाता है। इस युवा बल्लेबाज के खेल को निखारने में सबसे बड़ा योगदान उनका ही रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 54 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। उनकी पारी की मदद से टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 97 रन पर ढेर हो गई थी।
युवराज सिंह ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ
मैच के खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की सराहना करने के लिए एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा,
"शानदार पारी अभिषेक शर्मा। मैं यहीं तुम्हें देखना चाहता था। तुम पर गर्व है।"
गौरतलब हो कि मैच के बाद जब अभिषेक शर्मा स्टार स्पोर्ट्स से बात कर रहे थे, तो उन्हें युवी के इस ट्वीट के बारे में बताया गया। इस पर युवा बल्लेबाज ने खुशी जाहिर की और मजाक में कहा कि ये शायद युवी पा के मेरे लिए पहला ऐसा ट्वीट है, जिसमें उन्होंने मुझे आखिर में डांटा नहीं और चप्पल पड़ने जैसे बात नहीं लिखी।
सुरेश रैना ने भी जमकर की अभिषेक शर्मा की तारीफ
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने भी अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"क्या शानदार पारी है अभिषेक शर्मा। मेरी अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन टी20 पारियों में से एक। चमकते रहो, भाई। युवी पा, आपने उसे (अभिषेक) बेहतरीन तरीके से ट्रैंड किया है। उसकी सफलता देखकर बहुत रोमांचित हूं।"
वहीं हरभजन सिंह ने लिखा, 'बहुत बढ़िया अभिषेक शानदार 100 सिंपली आउटस्टैंडिंग।'