3 खिलाड़ी जिन्हें SRH vs LSG मैच में बना सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

SRH vs LSG Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होनी है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है, जो एसआरएच का होम ग्राउंड भी है। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर 44 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं लखनऊ की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में हैदराबाद का प्रयास जीत के साथ अपने मोमेंटम को बनाए रखने का होगा, जबकि दिल्ली की टीम अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन टॉप ऑर्डर में मौजूद हैं। इसके बाद, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। दूसरी तरफ लखनऊ के पास एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और कप्तान ऋषभ पंत जैसे धुरंधर हैं। ऐसे में दोनों की बल्लेबाजी काफी मजबूत लग रही है लेकिन गेंदबाजी के मोर्चे पर दोनों का ही मामला ढीला है।

Ad

SRH और LSG की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए, फैंस को एक बार फिर रनों का सैलाब देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हम आज के मैच की ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।

3. ट्रेविस हेड

बाएं हाथ के ओपनर ट्रेविस हेड को विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी टीम के पिछले मैच में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली थी और शानदार लय में होने का सबूत दिया था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी हेड धमाका कर सकते हैं। पावरप्ले में अगर वह टिक गए तो चौके-छक्के लगाकर ड्रीम 11 में काफी अंक हासिल कर सकते हैं। इसीलिए उन्हें हम कप्तान चुन सकते हैं।

2. अभिषेक शर्मा

ट्रेविस हेड के साथी अभिषेक शर्मा भी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाने के एक अच्छे विकल्प हैं। हेड की तरह अभिषेक भी ओपनिंग करते हैं और शुरुआत से ही चौके-छक्के लगाते हैं। पिछले मैच में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले थे लेकिन बड़ी पारी से चूक गए थे। अभिषेक बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसे में वह एक ऑलराउंडर के रूप में बतौर कप्तान काफी सारे पॉइंट दिला सकते हैं।

1. निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान निकोलस पूरन को भी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। पूरन काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 30 गेंदों में 75 रन जड़ दिए थे। हैदराबाद की टीम के खिलाफ पूरन का रिकॉर्ड भी शानदार है। ऐसे में उन पर कप्तानी के लिए दांव लगाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications