SRH vs LSG 7th Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और अभी तक फैंस को कई धमाकेदार मैच देखने को मिल चुके हैं। पहला सप्ताह पूरे होने को है और सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। आज लीग का सातवां मैच खेला जाना है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होनी है। यह मैच हैदराबाद के राजिव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। इस मैच को मुख्य रूप से हैदराबाद की बल्लेबाजी और लखनऊ की गेंदबाजी के बीच देखा जा रहा है। एसआरएच के बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए पहले मैच में तबाही मचाने का काम किया था। वहीं एलएसजी की गेंदबाजी शुरुआत में सही रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में फ्लॉप साबित हुई थी।
ऐसे में माना जा रहा है कि हैदराबाद के बल्लेबाज एक बार फिर से धमाल मचा सकते हैं। हालांकि, लखनऊ के पास भी कई धाकड़ बल्लेबाज हैं और अच्छी लय में भी हैं। इसी वजह से फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के मैच में शतक जड़ सकते हैं।
3. ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने आईपीएल में आते ही अपनी फॉर्म हासिल कर ली और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 गेंदों में 67 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ऐसे में हेड से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। अगर वह टिकने में कामयाब रहे तो उनके बल्ले से आसानी से शतक आ सकता है।
2. निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उस मुकाबले में उपकप्तान निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला था। पूरन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पूरन ने मात्र 30 गेंदों में 75 रन जड़ दिए थे, जिसमें छह चौके और सात छक्के भी शामिल रहे थे। पूरन की शानदार फॉर्म के कारण वह भी शतक लगाने के दावेदार हो सकते हैं।
1. ईशान किशन
आईपीएल 2025 में अभी तक सिर्फ एक ही शतक लगा है और वो एसआरएच के ईशान किशन के बल्ले से आया था। ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ा था और 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ईशान जिस लय में हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि वे लखनऊ की टीम के खिलाफ भी तीन अंकों का स्कोर बना दें।