IPL 2025: ईशान किशन ने SRH के लिए किया आतिशी डेब्यू, 45 गेंदों में शतक ठोक टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Ishan Kishan blistering knock SRH debut IPL 2025: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में उम्मीद के मुताबिक एसआरएच के बल्लेबाजों का तबाही वाला अंदाज देखने को मिला और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए असली धमाका भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने किया, जो पहली बार ऑरेंज आर्मी का हिस्सा बने हैं। ईशान ने हैदराबाद टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया और 45 गेंदों में ही शतक जड़ दिया।

Ad

IPL 2025 के पहले शतकवीर बने ईशान किशन

ईशान किशन पिछले काफी समय से चर्चा में थे और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में देखने के लिए सभी उत्साहित थे। उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से समा बांध दिया। ईशान ने ओपनर्स के द्वारा मिली तेज शुरुआत को व्यर्थ नहीं जाने दिया और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद अगली 20 गेंदों में शतक तक का सफर तय कर लिया। इस तरह उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में आईपीएल 2025 का पहला शतक जड़ दिया। ईशान ने आखिरी तक नाबाद रहकर मोर्चा संभाला और 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 6 बेहतरीन छक्के शामिल रहे।

Ad

भारतीय चयनकर्ताओं को दिया जवाब

ईशान किशन को साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मानसिक थकान का हवाल देकर ब्रेक लेने के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और बाद में उनसे कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान के ब्रेक के दौरान घूमने-फिरने के कारण बोर्ड नाराज हो गया था और उन्हें टीम से दरकिनार कर दिया। ईशान कुछ समय तक एक्शन से दूर रहे लेकिन अब वह वापस आ चुके हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था, फिर हैदराबाद की टीम ने उन पर भरोसा जताया और अपने पाले में किया। ईशान ने घरेलू क्रिकेट में कुछ बेहतरीन पारियां खेली और अब आईपीएल 2025 में भी शतक जड़ दिया है। इस तरह वह अब चयनकर्ताओं के सामने अपनी वापसी की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications