Abhishek Sharma on Fight With Digvesh Rathi : आईपीएल 2025 का 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एकाना स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने ही होम ग्राउंड में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर गए। वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच बहस भी हो गई। इसको लेकर अभिषेक शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर का है। दिग्वेश राठी की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गए। अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी काफी खुश हुए और अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया। उन्होंने इस दौरान अभिषेक शर्मा को कुछ इशारा भी किया और इसी बात को लेकर दोनों ही प्लेयर्स में झड़प हो गई। इसके बाद अंपायर्स और खिलाड़ियों ने आकर बीच-बचाव कराया। अभिषेक शर्मा ने मात्र 20 गेंद पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली और मैच को एकतरफा कर दिया।
दिग्वेश राठी और मेरे बीच अब सबकुछ सही है - अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी मुकाबले के बाद आपस में बात करते हुए देखे गए। इसको लेकर अभिषेक शर्मा ने कहा,
हमने मैच के बाद आपस में बात की और अब हमारे बीच सबकुछ सही है। अगर हमने पहले बल्लेबाजी की होती तो मेरा प्लान कुछ और था। जब आप 200 से ज्यादा का टोटल चेज कर रहे हों तो मेरा प्लान कुछ और था। अगर आप किसी भी इंटरनेशनल खिलाड़ी से पूछें तो अगर आप चेज कर रहे हैं तो वो यही कहेगा कि सबसे पहले आपको पावरप्ले जीतना होता है। मैं अपने आपको एक्सप्रेस करना चाहता था। अगर मैं बेहतर करुंगा तो टीम भी बेहतर करेगी। एक इंटरनेशनल प्लेयर होने के नाते आपको वो जिम्मेदारी लेनी होती है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाबी पारी में SRH ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।