SRH vs RR Dream 11 captain prediction: आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी। हैदराबाद में होने वाले इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो इस फ्लैट पिच पर अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे। SRH के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले सीजन कमाल किया था और इस सीजन भी उन्हें इन दोनों से उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इशान किशन के आने से SRH का टॉप ऑर्डर और भी खतरनाक हो गया है।
RR की बात करें तो यशस्वी जायसवाल उनके लिए काफी बेहतरीन ओपनर साबित हुए हैं और उनके ऊपर टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इस बार संजू सैमसन के उनके साथ पारी की शुरुआत करने की पूरी उम्मीद है। रियान पराग इस मैच में कप्तानी करेंगे और उनसे भी धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद की जा सकती है। इस मैच के लिए फैंस के साथ ही फैंटसी वर्ल्ड में भी काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें इस मैच में आप अपनी dream11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।
#3 अभिषेक शर्मा
बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फॉर्म में हैं। वह जिस तरह से खुलकर बल्लेबाजी करते हैं उससे पहले छह ओवर में ही मैच विपक्षी टीम के हाथ से निकाल सकते हैं। अभिषेक ने अगर एक बार क्रीज पर पैर जमा दिए तो उन्हें रोकना RR के गेंदबाजों के लिए बड़ा मुश्किल साबित होगा। अब अभिषेक बड़ी पारियां खेलने की कला भी सीख चुके हैं।
#2 रियान पराग
ऑलराउंडर पराग ने पिछले लगभग एक से डेढ़ साल के अंदर अपने खेल में काफी सुधार किया है। हाल ही में एक इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने 144 रनों की पारी खेल दी थी। पराग एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह गेंद से भी टीम के लिए योगदान देने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मैच में वह RR के सबसे अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।
#1 हाइनरिक क्लासन
नीलामी से पहले जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था उनमें हाइनरिक क्लासन को सबसे अधिक पैसे मिले थे। यह दिखाता है कि SRH को इस बल्लेबाज पर कितना अधिक भरोसा है। मिडिल ऑर्डर में आने वाले क्लासन टीम के लिए एक बेहतरीन फिनिशर हैं। क्लासन जिस तरह से बड़े शॉट्स लगाते हैं उनसे बचना स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों के लिए काफी मुश्किल होता है।