'तीन भाई तीनों तबाही'- सिक्सर किंग और 'गब्बर' के साथ नजर आए अभिषेक शर्मा; खास तस्वीर पर फैंस के जोरदार रिएक्शंस 

Photo Credit: Abhishek Sharma Instagram
Photo Credit: Abhishek Sharma Instagram

Abhishek Sharma with Yuvraj Singh and Shikhar Dhawan: भारतीय टीम (Team India) के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा इन दिनों ब्रेक पर हैं, वह आखिरी बार जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में दिखे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और शिखर धवन के साथ नजर आ रहे हैं।

Ad

सिक्सर किंग और गब्बर के साथ दिखे अभिषेक शर्मा

दरअसल, 23 वर्षीय युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अभिषेक के साथ युवराज सिंह और धवन भी पोज देते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर धवन के घर पर क्लिक की गई है। अभिषेक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'साउथपॉ यूनाइटेड।'

आप भी देखें ये तस्वीर:

Ad

अभिषेक के इस पोस्ट को फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और उनके जबरदस्त रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'तीन भाई तीनों तबाही।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दो लीजेंड भविष्य के स्टार के साथ।'

युवराज सिंह हैं अभिषेक शर्मा के गुरु

अभिषेक शर्मा का युवराज सिंह के साथ काफी पुराना नाता है। अभिषेक को युवराज से क्रिकेट से जुड़ी कई अहम चीजें सीखने को मिली हैं, जिसका जिक्र वह कई बार कर चुके हैं। अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अक्सर युवी को देते नजर आते हैं।

IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन का अभिषेक शर्मा को मिला था इनाम

आईपीएल में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले सीजन में उनका बल्ला खूब गरजा था। वह अपनी टीम कि ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। इसी का इनाम उन्हें बीसीसीआई ने भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए स्क्वाड में चुनकर दिया था।

अभिषेक भी टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे थे और उन्होंने दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। सीरीज में उन्हें 4 मैच खेलने को मिले थे, जिसमें उन्होंने 124 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी झटके थे। हालांकि, इसके बाद अभिषेक को टीम से ड्राप कर दिया गया और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नहीं मौका मिला था। इससे भारतीय फैंस थोड़े नाखुश भी नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications