Abhishek Sharma's sister Komal Sharma viral reaction: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने एक शानदार शतकीय पारी खेली। 23 साल के अभिषेक ने करियर के सिर्फ दूसरे ही मैच में शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया। वह अपने डेब्यू मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन जब उन्होंने दूसरे मुकाबले में खाता खोला तो शतक जड़ने में सफल रहे। इस शतकीय पारी के बाद अभिषेक की लकी चार्म मानी जाने वाली उनकी बहन कोमल शर्मा ने खास अंदाज में अपने भाई पर प्यार लुटाया है।
कोमल शर्मा ने अभिषेक शर्मा को वीडियो कॉल पर दी फ्लाइंग किस
भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक होता है। ऐसा ही एक उदाहरण अभिषेक शर्मा और उनकी बहन कोमल का है। अपने भाई की शतकीय पारी पर कोमल ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक के लिए कई स्टोरी शेयर की हैं। इनमें से एक स्टोरी में उन दोनों के वीडियो कॉल पर बात करने की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कोमल अपने भाई के शतक बनाने से बहुत ज्यादा खुश हैं और वह फ्लाइंग किस भी दे रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि तुम मेरी खुशी हो।
क्या करती हैं कोमल शर्मा?
बता दें कि अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं और आईपीएल 2024 के दौरान खूब वायरल भी हुईं थी। वह अभिषेक शर्मा की बड़ी बहन हैं। कोमल ने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रखी है। वह इस समय अमृतसर एसजीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स लाखों की संख्या में हैं।
अभिषेक शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में में 47 गेंद पर 100 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। अभिषेक ने 212.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी के साथ वह सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपक हूडा के नाम था। दीपक ने अपनी तीसरी पारी में शतक लगाने का कारनामा किया था। लेकिन अभिषेक ने अपनी सिर्फ दूसरी पारी में ही ऐसा कर दिया।