'मैं हर पल तुम्हें मिस करती हूं,' अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा को सताई अपने करीबी की याद; इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल स्टोरी

कोमल शर्मा को सताई अपने करीबी की याद (photo credit: instagram/komalsharma_20)
कोमल शर्मा को सताई अपने करीबी की याद (photo credit: instagram/komalsharma_20)

Komal Sharma Instagram Story For Her Dead Pet Dog: युवा ओपनर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शतक भी जड़ा। एक ओर जहां अभिषेक आईपीएल में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहन कोमल शर्मा बेहद परेशान और दुखी नजर आ रही हैं। कोमल शर्माअपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लगातार इमोशनल स्टोरी शेयर कर रही हैं।

Ad

हाल ही में कोमल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने अपने दिल के बेहद करीबी के लिए स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह इमोशनल और अपनी फीलिंग्स बयां करती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी।

कोमल शर्मा को सताई अपने करीबी की याद

सोमवार दोपहर कोमल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह बेहद परेशान और दुखी नजर आ रही हैं। दरअसल कोमल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने डॉगी लियो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि लियो अब दुनिया में नहीं रहा। लियो, कोमल समेत पूरे परिवार के बेहद करीब था।

कोमल शर्मा ने लियो के प्रति अपनी भावनाएं शेयर करते हुुए स्टोरी पर लिखा मैं हर पल तुम्हें याद करती हूं, हर मिनट जो बीतता है, और हर दिन जो तुम्हारे बिना बीतता है। कोमल शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार लियो के लिए स्टोरी शेयर कर रही हैं।

कोमल शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/komalsharma_20)
कोमल शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/komalsharma_20)

पेशे से डॉक्टर हैं कोमल शर्मा

कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपनी तस्वीरों के साथ-साथ वह अपने परिवार के साथ भी तस्वीरें शेयर करती हैं। अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। वह अपने भाई अभिषेक के साथ आईपीएल के मैचों में भी देखी जाती हैं और अक्सर उनका समर्थन करती हुई नजर आती हैं। वहीं अभिषेक शर्मा अपनी बहन को अपना लकी चार्म बताते हैं। कोमल शर्मा जब मैदान पर नहीं पहुंच पाती हैं तो वह इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने भाई अभिषेक शर्मा को प्रोत्साहित करती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications