Abhishek Sharma and Yashasvi Jaiswal T20I stats: भारतीय टी20 टीम में इन दिनों युवा ब्रिगेड अपना जलवा दिखा रही है। मौजूदा समय में भारत का सामना सबसे छोटे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ हो रहा है। इस सीरीज में कई युवा स्टार खेल रहे हैं, जिन्हें नियमित खिलाड़ियों की मौजूदगी में ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। हालांकि, अब ये खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रमुख प्लेयर्स की जगह के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इसमें से एक नाम अभिषेक शर्मा का है, जिन्होंने ओपनिंग स्पॉट को अपना बनाने की दावेदारी पेश कर दी है और इससे यशस्वी जायसवाल की मुश्किल बढ़ सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी बाएं हाथ के हैं और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में किसी एक का खेलना भविष्य में हो पाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए दोनों के आंकड़े बताने जा रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल का भारतीय टीम के लिए T20I में प्रदर्शन
मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद, उसी साल भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू किया था और इसके बाद से लगातार खेलते नजर आए। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया है लेकिन रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली के ओपनिंग करने के कारण इस युवा बल्लेबाज को मौका नहीं मिला था। हालांकि यशस्वी जो जितने भी मौके मिले हैं उसमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 23 टी20 मैच की 22 पारियों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 164.31 का है।
युवराज सिंह को गुरु मानने वाले अभिषेक शर्मा भी T20I में मचा रहे धमाल
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तबाही मचाने वाले अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे में डेब्यू किया था और अपने इंटरनेशनल करियर के दूसरे ही मैच में शतक जड़ दिया था। इस सीरीज के बाद, अभिषेक की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हुई लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एक अर्धशतक लगाया था और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है। अभिषेक के करियर की बात करें तो उन्होंने T20I में 13 मैच की 12 पारियों में 335 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.06 का रहा है। उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक भी हैं।