मुल्तान में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (PAK vs ENG) की शुरुआत हुई। किसी ने शायद ही सोचा होगा कि रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन पांच सौ से अधिक रन बनाने वाली इंग्लैंड, दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही अपनी पहली पारी में सिमट जायेगी। इसका सारा श्रेय पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को जाता है, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अबरार ने जबरदस्त गेंदबाजी की और अपनी मिस्ट्री स्पिनी में इंग्लिश बल्लेबाजों को फंसाया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 114 रन देकर इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड की पहली पारी 281 के स्कोर पर सिमट गई। अबरार ने 7 और ज़ाहिद महमूद ने 3 सफलताएं अपने नाम की। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिया थे। कप्तान बाबर आजम अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं।
पहले दिन के खेल के बाद युवा स्पिनर ने मीडिया से बात की और कहा कि उनका लक्ष्य इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेने का है। अबरार ने कहा,
मेरा अगला लक्ष्य मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेना है। मैं जादूगर नहीं हूं। मैं केवल अपनी गेंदबाजी से प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं, मैं एक मिस्ट्री स्पिनर हूं लेकिन मैं गेंद की ग्रिप के साथ प्रयोग करता रहता हूं।
अबरार ने सरफ़राज़ अहमद की सलाह का भी किया खुलासा
अबरार ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद से मिली अहम सलाह का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा,
मैं सरफराज अहमद के काफी करीब हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि घबराओ मत और पाकिस्तान के लिए वैसा ही प्रदर्शन करो जैसे तुमने घरेलू क्रिकेट में सिंध के लिए किया है और विकेट लिए हैं।