पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के युवा स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया और सात विकेट चटका दिए। इसके बाद हर तरफ केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। वहीं इसको लेकर अबरार अहमद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैच शुरू होने से पहले उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से बात की थी और उन्होंने काफी हौंसला बढ़ाया।
अबरार अहमद ने 22 ओवर की गेंदबाजी में 114 रन खर्च किये और इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 24 वर्षीय युवा गेंदबाज ने पहले सत्र में इंग्लैंड के शुरुआती पांच विकेट चटकाए। वहीं दूसरे सत्र में दो विकेट निकाले। उनकी घातक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि इंग्लैंड की पूरी पारी 281 के स्कोर पर सिमट गई और पाकिस्तान के पास वापसी का बढ़िया चांस है।
सरफराज अहमद ने मेरा काफी हौंसला बढ़ाया - अबरार अहमद
अबरार अहमद ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कैसे सरफराज अहमद ने उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाया। उन्होंने कहा,
सैफी भाई (सरफराज अहमद) से अच्छा ताल्लुक है और वो बहुत करीबी हैं। वो यही बोलते थे कि अबरार जैसे भी खेलो घबराना नहीं है। जैसे सिंध के लिए खेलते हो वैसे ही खेलना है, कामयाबी मिलेगी। आज भी बात की थी तो उन्होंने यही बोला कि सिंध की तरफ से खेलते हुए जो किया है उसको ही अंदर लेकर जाना है, ज्यादा घबराना नहीं है। बस अपनी गेंदबाजी पर केवल फोकस करना है।
वहीं अबरार अहमद ने ये भी कहा कि लोग मुझे हैरी पॉटर कहते हैं, लेकिन मैं जादूगर नहीं हूं। मैंने वह किया है जो मेरा काम है और वह काम विकेट लेना है। मैं इस मैच को पाकिस्तान के लिए जीतना चाहता हूं और आने वाले दिनों में और बेहतर करना चाहता हूं।