अबुधाबी टी10 लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 28 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला छह फरवरी को खेला जाएगा। कुल मिलाकर आठ टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरेंगी और सभी मुकाबले अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जाएंगे। महज 10-10 ओवरों का होने की वजह से इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।
पिछले बार की तरह इस बार भी आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज पर तीन-तीन मैच खेलने के बाद सुपर लीग के मुकाबले होंगे और उसके बाद प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत से पहले हम आपको इस टूर्नामेंट के शेड्यूल, मैच स्ट्रीमिंग और टाइमिंग के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपएल 2021 के ऑक्शन में केदार जाधव को खरीद सकती हैं
अबुधाबी टी10 लीग का शेड्यूल
28 जनवरी, गुरुवार
मराठा अरेबियन्स vs नॉर्दन वॉरियर्स, 5: 30 PM
पुणे डेविल्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 7:45 PM
दिल्ली बुल्स vs बांग्ला टाइगर्स, 10:00 PM
29 जनवरी, शुक्रवार
पुणे डेविल्स vs कलंदर्स, 5:30 PM
मराठा अरेबियन्स vs दिल्ली बुल्स, 7:45 PM
डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs टीम अबुधाबी, 10:00 PM
30 जनवरी, शनिवार
बांग्ला टाइगर्स vs मराठा अरेबियन्स, 5:30 PM
टीम अबुधाबी vs कलंदर्स, 7:45 PM
नॉर्दन वॉरियर्स vs दिल्ली बुल्स, 10:00 PM
31 जनवरी, रविवार
टीम अबुधाबी vs पुणे डेविल्स, 5:30 PM
बांग्ला टाइगर्स vs नॉर्दन वॉरियर्स, 7:45 PM
कलंदर्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 10:00 PM
सुपर लीग स्टेज
1 फरवरी से 4 फरवरी तक
प्लेऑफ स्टेज
5 फरवरी
क्वालीफायर, 5:30 PM
एलिमिनेटर 1, 7:45 PM
एलिमिनेटर 2, 10:00 PM
6 फरवरी
तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ, 7:45 PM
फाइनल, 9:30 PM
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
अबुधाबी टी10 लीग के सभी मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट को सोनी लिव एप्प पर भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे