अबुधाबी टी10 लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 28 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला छह फरवरी को खेला जाएगा। कुल मिलाकर आठ टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए मैदान में उतरेंगी और सभी मुकाबले अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जाएंगे। महज 10-10 ओवरों का होने की वजह से इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।पिछले बार की तरह इस बार भी आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज पर तीन-तीन मैच खेलने के बाद सुपर लीग के मुकाबले होंगे और उसके बाद प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत से पहले हम आपको इस टूर्नामेंट के शेड्यूल, मैच स्ट्रीमिंग और टाइमिंग के बारे में बताते हैं।ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपएल 2021 के ऑक्शन में केदार जाधव को खरीद सकती हैंअबुधाबी टी10 लीग का शेड्यूल28 जनवरी, गुरुवारमराठा अरेबियन्स vs नॉर्दन वॉरियर्स, 5: 30 PMपुणे डेविल्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 7:45 PMदिल्ली बुल्स vs बांग्ला टाइगर्स, 10:00 PM29 जनवरी, शुक्रवारपुणे डेविल्स vs कलंदर्स, 5:30 PMमराठा अरेबियन्स vs दिल्ली बुल्स, 7:45 PMडेक्कन ग्लैडिएटर्स vs टीम अबुधाबी, 10:00 PM30 जनवरी, शनिवारबांग्ला टाइगर्स vs मराठा अरेबियन्स, 5:30 PMटीम अबुधाबी vs कलंदर्स, 7:45 PMनॉर्दन वॉरियर्स vs दिल्ली बुल्स, 10:00 PM31 जनवरी, रविवारटीम अबुधाबी vs पुणे डेविल्स, 5:30 PMबांग्ला टाइगर्स vs नॉर्दन वॉरियर्स, 7:45 PMकलंदर्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स, 10:00 PMसुपर लीग स्टेज1 फरवरी से 4 फरवरी तकप्लेऑफ स्टेज5 फरवरीक्वालीफायर, 5:30 PMएलिमिनेटर 1, 7:45 PMएलिमिनेटर 2, 10:00 PM6 फरवरीतीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ, 7:45 PMफाइनल, 9:30 PMलाइव स्ट्रीमिंग की जानकारीअबुधाबी टी10 लीग के सभी मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट को सोनी लिव एप्प पर भी देख सकते हैं।💥 3 DAYS TO GO 💥We are down to the final 3 days for the start of the 4th season of T10 League. Let the roar begin. 🐯#BanglaTigers #AbuDhabiT10 #LetsGoHunt pic.twitter.com/yZJMhYBv36— Bangla Tigers (@BanglaTigers_ae) January 25, 2021ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे