Hindi Cricket News: मोहम्मद शहजाद का कॉन्ट्रैक्ट लगातार नियमों का उल्लंघन करने के कारण अनिश्चितकाल के लिए हुआ खत्म

Ankit
मोहम्मद शहजाद
मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान के विकेकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कड़ा कदम उठाया है और उनके कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है। सलामी बल्लेबाज शहजाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुमति के बिना ही देश के बाहर चले गए इसीलिए उन पर यह कार्यवाई की गई है। शनिवार को एसीबी ने इस खबर की पुष्टि की है।

यह मोहम्मद शहजाद की पहली गलती नहीं है, उन्होंने हाल ही में एसीबी की आचार संहिता का उल्लंघन किया था। एसीबी ने इस सन्दर्भ में विज्ञप्ति में कहा, "मोहम्मद शहजाद ने पहले भी एसीबी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान घटित मामले के संबंध में एसीबी अनुशासन समिति द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मोहम्मद शहजाद पिछले महीने की 20 और 25 तारीख को अनुशासन समिति के साथ होने वाली बैठकों में शामिल नहीं हुए थे।"

इससे पहले विश्व कप के दौरान शहजाद को अनफिट करार देकर टीम से बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने एसीबी पर गंभीर आरोप लगाए था। शहजाद ने 10 जून को कहा, "बोर्ड (एसीबी) में कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश की है। केवल टीम मैनेजर, डॉक्टर और कप्तान को पता था कि मैं टीम से बाहर होने वाला हूं। यहां तक कि कोच फिल सिमंस को भी इस बारे में बहुत बाद में पता चला।”

यह भी पढ़ें :ब्रेंडन मैकलम बन सकते हैं कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच

शहजाद ने कहा, "मैंने किसी का साथ नहीं दिया। यही वजह रही कि मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई। मैं अपनी ट्रेनिंग कर रहा था। मैंने पिछले दो से तीन दिन से नींद नहीं ली थी। मैंने दो से तीन घंटे अभ्‍यास किया और मुझे खबरों से इस फैसले के बारे में पता चला।"

हालांकि, एसीबी के सीईओ असदुल्लाह खान ने शहजाद द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links