नेपाल में 18 अप्रैल से 1 मई तक ACC Men's Premier Cup का आयोजन किया जा रहा है, जिसके ग्रुप स्टेज के मैच 27 अप्रैल को खत्म हो गए। 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए में मेजबान नेपाल के अलावा ओमान, क़तर, सऊदी अरब और मलेशिया की टीम शामिल थी। ग्रुप बी में यूएई, कुवैत, हांगकांग, बहरीन और सिंगापुर की टीम शामिल थी।
ग्रुप ए से मेजबान नेपाल और ओमान एवं ग्रुप बी से यूएई और कुवैत की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 29 अप्रैल को पहले सेमीफाइनल में नेपाल का सामना कुवैत और यूएई का सामना ओमान से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना 1 मई को फाइनल में होगा, वहीं हारने वाली टीमों का सामना तीसरे स्थान के प्लेऑफ में 30 अप्रैल को होगा।
इस टूर्नामेंट की विजेता सीधे एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, वहीं टॉप 3 टीम जून-जुलाई में होने वाले 2023 ACC Emerging Teams Asia Cup के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
ACC Men's Premier Cup की अंक तालिका
ग्रुप ए