अंडर 19 एशिया कप 2017: अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर जीता खिताब

किनरारा ओवल, कुआलालंपुर में खेले गए एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में अफ़ग़ानिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। अफ़ग़ानिस्तान के248/7 के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर सिमट गई। मैन ऑफ़ द मैच इकरम फैज़ी ने 107* रनों की बढ़िया पारी खेली। मुजीब ज़दरण ने फाइनल में 5 विकेट लिए और टूर्नामेंट के पांच मैचों में 20 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इकरम फैज़ी ने शानदार शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा रहमान गुल ने 40 और इब्राहिम ज़दरण ने 36 रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। पाकिस्तान के मुहम्मद मूसा ने 3 विकेट लिए थे। जवाब में पाकिस्तान की पारी को मुजीब ज़दरण ने जबरदस्त झटका दिया और सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट लिए। पाकिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पूरी टीम 22.1 ओवर में सिर्फ 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पहले ग्रुप मैच में भी मुजीब ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान को सिर्फ 57 रनों पर ढेर किया था। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से बांग्लादेश को दो रन से और दूसरे सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान ने नेपाल को 7 विकेट से हराया था। मुजीब ने सेमीफाइनल में भी नेपाल के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। पिछली एशिया कप की विजेता भारतीय टीम को ग्रुप राउंड से ही बाहर होना पड़ा था। पहले मैच में मलेशिया को हराने के बाद भारत को नेपाल और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के मोहम्मद ताहा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 250 रन (5 मैच, 2 अर्धशतक) बनाये और अफ़ग़ानिस्तान के मुजीब ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 20 विकेट (5 मैच, 3 बार 5 विकेट) लिए। जनवरी में होने वाले अंडर 19 विश्व कप से पहले अफ़ग़ानिस्तान के लिए एशिया कप की ये जीत एक बहुत बड़ी सफलता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now