'डॉन ब्रैडमैन को भी...,' जसप्रीत बुमराह की तारीफ में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, कही ये बात

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 2 - Source: Getty

Adam Gilchrist huge praise on Jasprit Bumrah: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी हो लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से जसप्रीत बुमराह दोनों ही टीमों में सबसे अव्वल खिलाड़ी रहे। उनके प्रदर्शन के कारण उनकी तारीफ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विरोधी टीम के घर पर भी हो रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर डॉन ब्रैडमैन भी बुमराह के सामने होते तो वह नहीं भी तंग कर देते।

Ad

जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू के बाद से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ने का सिलसिला शुरू कर दिया था और वह साल दर साल बेहतर ही होते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें भारतीय गेंदबाजों का उम्मीद के मुताबिक साथ नहीं मिला लेकिन वह अकेले ही विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल बने रहे। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बुमराह ने सीरीज की 9 पारियों में गेंदबाजी की और 13.06 की बेहतरीन औसत से 32 विकेट झटके। उन्हें इस करिश्माई प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। बुमराह के विकेटों की संख्या में इजाफा हो सकता था लेकिन वह सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

एडम गिलक्रिस्ट ने जसप्रीत बुमराह की जमकर की तारीफ

गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा,

"मैं उसे रेटिंग नहीं दे रहा हूं, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें कोई नंबर परिभाषित नहीं कर सकते। ब्रैडमैन जब पीक पर थे तब भी बुमराह कुछ गेंदों में उन्हें तंग कर देते, उस समय भी जब उनका बल्लेबाजी औसत 99 का था। आपके पास ऐसा इनाम नहीं हो सकता है जो उसके लिए पर्याप्त है।"

गौरतलब है कि जसप्रीत ने पर्थ में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। उन्होंने 8 विकेट झटके और भारत को 295 रनों से जीत दिलाई थी। इसके बाद, ब्रिस्बेन (9/94) और मेलबर्न (9/156) में नौ-नौ विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर दी। बुमराह को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications