Jasprit Bumrah breaks Bishan Singh Bedi record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। पूरी सीरीज में कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह का जलवा इस मैच में भी दिख रहा है और उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई पारी के दोनों ही विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह ने पहले दिन उस्मान ख्वाजा को खेल समाप्त होने के पहले अपना शिकार बनाया था और अब दूसरे दिन उन्होंने मार्नस लाबुशेन के रूप में बड़ी सफलता हासिल की। इस विकेट के साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह से जिस तरह के प्रदर्शन की आस थी, वह पूरी तरह उस पर खरा उतरे हैं। मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में बुमराह को अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों से उतना अच्छा साथ नहीं मिला लेकिन वह अकेले ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए काल बने रहे। इस सीरीज के पहले चार टेस्ट में बुमराह ने 30 विकेट ले लिए थे और वह ऑस्ट्रेलिया में एक तेज गेंदबाज के रूप में भारत के लिए कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। हालांकि, वह भारत के लिए इस मामले में ओवरआल लिस्ट में बिशन सिंह बेदी से पीछे थे लेकिन अब उन्होंने इस दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया है।
पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फिरकी का जादू चलाया था और उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 23.87 की जबरदस्त औसत से 31 विकेट चटकाए थे। वहीं, बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 5 टेस्ट की 9 पारियों में अभी तक 12.50 की औसत से 32 विकेट झटक चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ही अपना शिकार बनाया और इतिहास रचा। भारत को उम्मीद होगी कि ऑस्ट्रेलियाई पारी में बुमराह आगे भी अपना जादू दिखाए और विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोकने में मदद करें।