मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या के लिए 'प्रॉपी' शब्द का प्रयोग किया है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्टिंग टर्म में यूज किया जाता है, जिसका मतलब इंजरी या थकावट से होता है।
दरअसल हार्दिक पांड्या के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का मैच किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा। गेंदबाजी के दौरान उनके खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन बन गए। उन्होंने आकाश मधवाल की बजाय लास्ट ओवर में खुद गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन एम एस धोनी ने उनके खिलाफ 3 छक्के जड़ दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में भी वो कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। वहीं टीम को भी आखिर में जाकर हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं दिखे - एडम गिलक्रिस्ट
मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस और गेंदबाजी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या और उनकी गेंदबाजी की बस एक ही पॉजिटिव चीज रही कि वो चुनौती का सामना करने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि मैं कप्तान हूं और मैं डटकर मुकाबला करुंगा लेकिन वो 'प्रॉपी' दिखे, जिसका प्रयोग हम ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्टिंग टर्म में करते हैं। इसका मतलब कि आप पूरी तरह से लय में नहीं हैं। वो गेंदबाजी करते हुए 100 प्रतिशत फिट बिल्कुल भी नहीं दिखे। उनकी गेंदबाजी के खिलाफ काफी रन पड़े।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। उनको एक बार फिर ट्रोल किया जाने लगा है। जिस तरह से हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अभी तक रहा है, उसकी वजह से टी20 वर्ल्ड कप में उनके सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।