Adam Gilchrist Selects All Time 11 in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब चंद दिन का वक्त बचा है। इस मेगा टी20 लीग के इस बार के सत्र का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जिसके लिए जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। आईपीएल 2025 को लेकर बन रहे एक्साइटमेंट के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने इस टी20 लीग के इतिहास की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-11 का चयन किया है।
एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी IPL की ऑल टाइम 11
आईपीएल में अपनी कप्तानी में 2009 को डेक्कन चार्जर्स की टीम को खिताब दिलाने वाले इस पूर्व दिग्गज कंगारू खिलाड़ी ने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-11 का चयन किया जिसमें उन्होंने एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मौका नहीं दिया तो वहीं उन्होंने इस इस ऑल टाइम ग्रेट इवेवन में 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। साथ ही एक खिलाड़ी को 12वें खिलाड़ी के तौर पर भी चुना है।
एक भी कंगारू खिलाड़ी नहीं है प्लेइंग इलेवन में शामिल
एडम गिलक्रिस्ट के द्वारा चयन की गई टीम में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को उन्होंने बतौर ओपनर चुना है। इन दोनों दिग्गजों के अलावा तीसरे नंबर पर फेवरेट चॉइस माने जाने वाले विराट कोहली को एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम में रखा है। इस टीम में इसके बाद मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना जगह बनाने में सफल रहे तो वहीं पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को चुना है।
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टीम में आगे महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-6 पर रखा है। और उन्हें विकेटकीपर की पसंद बताया। इसके बाद रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे ऑलराउंडर्स को मौका दिया है। तो वहीं दूसरे फिरकी गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल को शामिल किया है। गिलक्रिस्ट की इस टीम में तेज गेंदबाजी की कमान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है, तो वहीं अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान को बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है।
एडम गिलक्रिस्ट द्वारा चुनी गई आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग-11
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, युजवेंद्र सिंह, लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान (12वां खिलाड़ी)