'क्रिकेट इतिहास का ग्रेटेस्ट कमबैक...',एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

ऐडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की वापसी पर सराहना की (Image Credit: Instagram/gilly381, BCCI.TV)
ऐडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत की वापसी पर सराहना की (Image Credit: Instagram/gilly381, BCCI.TV)

Adam Gilchrist On Rishabh Pant Comeback : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद ऋषभ ने जिस तरह से भारतीय क्रिकेट में वापसी की, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी जमकर सराहना की है और इसे क्रिकेट के इतिहास का सबसे शानदार कमबैक बताया है।

ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद अब टेस्ट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाकर सबको काफी प्रभावित दिया। इस महान कमबैक के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब पेरियार पॉडकास्ट में ऋषभ को लेकर कहा,

यह क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे महान कमबैक है। अब मैं ये नहीं जानता कि उनका अगला कदम क्या होने वाला है, लेकिन ऋषभ पंत के लिए मैं यही कहूंगा कि जिस तरह से खेलते हुए देखा, उसे देखकर यही लगा कि इससे ज्यादा मजबूत, मनोवैज्ञानिक, कठिन परिश्रम और शारीरक वापसी क्रिकेट जगत में नहीं हो सकती। यह देखकर कितना अच्छा लग रहा है कि उन्होंने घायल होने के 620 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की।

चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत के बल्ले से निकली थी शतकीय पारी

ऋषभ पंत अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वही उन्होंने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ करके दिखाया। पहली इनिंग में सिर्फ 39 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी इनिंग में मिले मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और तेज बल्लेबाजी करके 109 रन जड़ दिए। ऋषभ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और 4 लम्बे-लम्बे छक्के मारे थे। उन्होंने वही किया, जिसके लिए टीम इंडिया में उनको सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की जगह रखा गया।

टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करके भारत को जीत दिला चुके हैं। पंत ने अभी तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेला है और 58 पारियों में 2419 रन बनाए हैं। 44 की औसत से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं। उनके नाम रेड बॉल फॉर्मेट में 6 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now