Aakash Chopra on Rishabh Pant Team India's test greatest wicketkeeper-batter: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में रविवार को 280 रन से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले से ऋषभ पंत ने भी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की, जो एक्सीडेंट के बाद से लाल गेंद की क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेले थे। पंत ने दूसरी पारी में 109 रन जड़े और शुभमन गिल के साथ मिलकर 167 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान कर दिया। पंत की इस धमाकेदार पारी के चलते अब एक नई बहस शुरु हो गई है। इस बहस का मुद्दा यह है कि पंत भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे महानतम विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं या नहीं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट की है।
आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत द्वारा विदेश की मुश्किल पिचों पर खेली गई शानदार पारियों की प्रशंसा की है। हालांकि, वह पंत को भारतीय टेस्ट क्रिकेट का महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज मानने को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं है। कलर्स सिनेप्लेक्स पर चर्चा के दौरान आकाश ने कहा,
"मेरे मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी इस सूची में शामिल है, जिसके चलते यह एक बड़ा सवाल है। हालांकि, अगर हम ऋषभ पंत द्वारा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन के नजरिए से बात करें तो वह इन देशों में शतक जड़ने वाले इकलौते विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। पंत ने अभी तक महज 58 पारियां खेली हैं और 6 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में अगर वह वर्तमान में महानतम नहीं भी हैं, तो आने वाले समय में हो सकते हैं।"
Rishabh Pant ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा और धोनी के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक दर्ज हैं। धोनी ने यह मुकाम हासिल करने के लिए कुल 90 टेस्ट मैच खेले, वहीं ऋषभ पंत ने अपने करियर के 34वें टेस्ट मुकाबले में यह कारनामा कर दिखाया। ऐसे में अब पंत के पास भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में धोनी को पछाड़ने का बड़ा मौका है।